भाजपा की मोदी एवं शिवराज सरकार ने दिलाया गाँव,गरीब,किसान,युवा व महिलाओं को सम्मान

घोड़ाडोंगरी विधानसभा सम्मेलन में जिलाध्यक्ष,सासंद,विधायक ने कहा..

*शाहपुर*:- भाजपा अपनी सबसे छोटी और महत्वपूर्ण बुथ स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की इकाईयों में नया जोश और उत्साह भरने के साथ साथ उन्हें उनके दायित्वों का बोध करवाने..अर्थात..”बूथ जीता चुनाव जीता”का विजयी संकल्प दिलवाने की मंशा व उद्देश्यों को लेकर बैतूल जिले की सभी पांचों विधानसभाओ में विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर रही हैं
इसी के चलते रविवार 6 अगस्त को घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत के सभी बूथ स्तरीय प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं का वृहद सम्मेलन शाहपुर के पास पोसेरा वेयर हाउस में आयोजित किया गया जिसमें विधानसभा घोडाडोंगरी अंतर्गत सभी बूथों की समितियों के साथ दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहीं थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के साथ क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों व अतिथियों की मौजूदगी मे पहले सम्मेलन स्थल पर पूजा अर्चना कर भाजपा का झंडा फहराया गया पश्चात मंच पर भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर,पूजा अर्चना के बाद माल्यार्पण करके विधानसभा सम्मेलन की शुरुआत की गई।

*किसने क्या कहा*

विधानसभा सम्मेलन में बढ़ी संख्या में मौजूद बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के बैतूल जिले में एक मात्र आमला विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे ने मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और आमजनता के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार होना और विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का हीं विधायक क्यों होना जरूरी है इस बारें में बताया।भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बूथों से आये कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की सरकार के कारण हीं प्रदेश में बिजली,पानी,सड़क की बढ़िया सुविधा मिल रही हैं,लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों को और अब लाडली बहना योजना में बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा हैं,मोदीजी और शिवराजजी के नेतृत्व में

गाँव,गरीब,महिला,युवा,किसान एवं मजदूर सक्षम हो रहें हैं।आप सभी”मेरी सरकार अच्छी सरकार”के श्लोगन और संकल्प को अंगिकार कर अपने अपने बूथों पर 51 प्रतिशत वोट भाजपा को दिलाकर बूथों पर भाजपा का कमल खिलाये,बढ़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर सम्मेलन को सफल बनाने पर सभी को बधाई।सम्मेलन के मुख्य वक्ता बैतूल-हरदा-हरसूद के सासंद डीडी उइके ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के बाद देश में ज्यादातर समय तक एक हीं पार्टी कांग्रेस और एक हीं परिवार की सरकारें रहीं जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन और क्षेत्र का विकास अवरुद्ध रहा,वर्ष 2014 के बाद आपकी मेहनत से बनी मोदीजी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत एनडीए की केन्द्र सरकार के स्वर्णिम नौ वर्ष आपके सामने हैं सरकार ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी वर्गों को सम्मानित और लाभान्वित करने का

काम किया हैं,एक ओर जहाँ देश उचाईयों को छू रहा हैं वहीं दूसरी ओर सभी वर्गों को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए तेजी से काम चल रहा हैं।इसके पहले घोडाडोंगरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामजीलाल उइके एवं मंगलसिंग धुर्वे,राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके,विधानसभा चुनाव के बैतूल जिला संयोजक अनिल सिंह कुशवाह ने भी बूथ स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।सम्मेलन का मंच संचालन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव ने एवं अंत में सभी अतिथियों का आभार घोडाडोंगरी विधानसभा के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय ने किया था।घोडाडोंगरी विधानसभा

क्षेत्र के बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की शुरुआत पर राष्ट्रीय गीत..वन्दे मातरम्..और समापन पर राष्ट्रगान..जनगण मन अधिनायक जय हों…भी गाया गया।
शाहपुर के समीप पोसेरा में आयोजित हुए भाजपा के घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र में निवासरत भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी,सभी मंडल अध्यक्षों के साथ ही भाजपा समर्थित जिला पंचायतों,जनपद पंचायतों,ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ हीं बूथों के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की तकरीबन चार हजार से अधिक संख्या में मौजूदगी रहीं थी अवसर पर सभी

कार्यकर्ताओं ने अपने नेतृत्व के साथ भोजन भी किया।कार्यक्रम समापन पश्चात बढ़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।