आदिवासी कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न
आदिवासियों पर लगातार बढ़ रहे हैं अत्याचार-प्रीति टेकाम
भैंसदेही। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम जी,जिला अध्यक्ष रमेश काकोड़िया जी के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेकर द्वारा आदिवासी कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय आदिवासी मंगल भवन भैंसदेही में आयोजित की गई।
जिसमे विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक धरमू सिंह सिरसाम,आदिवासी विकास परिषद महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष प्रीति टेकाम शामिल हुई।
जिसमें सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई।
विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने कहा कि आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने जनकल्याणकारी नीतियां बनाकर आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया हैं उसी का परिणाम है कि आज आदिवासी वर्ग शिक्षित होकर हर जगह अपनी पहचान स्थापित कर पा रहा है।
आदिवासी विकास परिषद महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष प्रीति टेकाम ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 18 वर्षों के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30 हजार के ऊपर मामले सामने आए हैं।भाजपा सरकार में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
आदिवासी कांग्रेस जिला महामंत्री तुलराम उईके ने कहा कि कमलनाथ जी ने आदिवासी दिवस पर प्रदेश में अवकाश घोषित कर आदिवासी वर्ग को सम्मान देने का काम किया था।
आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेकर ने कहा कि ब्लाक से लेकर बूथ स्तर पर जाकर हमें सक्रियता से काम करके संघठन को मजबूती प्रदान करना है।
जिससे आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।
कार्यक्रम को युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल छत्रपाल,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर,आदिवासी कांग्रेस कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मोहन धुर्वे,उपाध्यक्ष राहुल उइके,मंगेश सरियाम ने संबोधित किया।
ब्लाक कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिये गए।
बैठक में 29 जुलाई को भैंसदेही आ रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की तैयारी एवं विश्व आदिवासी दिवस को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस कार्य.ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य लिखितकर,वरिष्ठ नेता परसराम जावरकर,अशोक उईके,मयूर बारस्कर,आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश वाड़ीवा,
सुनील सेलु,महासचिव प्रितेश सोनारे, रवि उईके,गेंदलाल तांडीलकर,मंगल परते,बबलू धुर्वे, प्रकाश उईके, नीलेश जावरकर,रामलाल मर्शकोले,रुंजिलाल पन्द्राम, सुखदेव मर्शकोले,दसन सलामे, प्रेम भुसुमकर,सचिव मोतीलाल कड़ोपे,चमन भलावी,मनीराम तांडीलकर,मनोज जावरकर, नागोराव धुर्वे, मधु कासदे,जुगराम परते,दीपक सलामे,हरीश वर्ठी,अरुण कंगाले, मीडिया प्रभारी संदीप वर्ठी,संजू उइके, नीलेश पांसे, रामसिंग लिखितकर,रामदाश धुर्वे,सोमलाल मर्शकोले, सोनू मर्शकोले,कृष्णा उइके,नितेश कंगाले,महेश कंगाले आयुष मागरदे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।