शाहपुर नगर में कुर्मी समाज की बैठक संपन्न,समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने और संगठन को धारदार बनाने पर की चर्चा समाज को सही दिशा देने के लिए समाज की एकजुटता जरूरी है- रामावतार वर्मा
समाज को तरक्की की राह में ले जाना है तो लोगों में शैक्षणिक प्रगति के साथ राजनीतिक चेतना को भी जगाना होगा- त्रिभुवन वर्मा
शाहपुर । नगर में गुरुवार रात्रि को त्रिभुवन वर्मा (शिक्षक) के निवास पर कुर्मी समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने और संगठन को धारदार बनाने पर चर्चा की गयी। रामावतार वर्मा ने कहा कि समाज एकजुट होगा तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। समाज को सही दिशा देने के लिए समाज की एकजुटता जरूरी है। त्रिभुवन वर्मा कहा कि समाज को तरक्की की राह में ले जाना है तो लोगों में शैक्षणिक प्रगति के साथ राजनीतिक चेतना को भी जगाना होगा। जब तक हम
राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं होंगे हमारा प्रयास सार्थक नहीं होगा। समाज को जोड़ने में एक दूसरे की मदद करें। एवं आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने पर विचार किया गया।बैठक मे त्रिभुवन वर्मा शिक्षक द्वारा समाज में अच्छा कार्य करने वाले समाजसेवी में दुर्गा वर्मा एवं पत्रकार नवील वर्मा को शाल
श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुर्गा वर्मा,रामावतार वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, नानकराम वर्मा शिक्षक, भगवान सिंह वर्मा शिक्षक, राजेंद्र चौरे, रमाकांत वर्मा शिक्षक,अरुण वर्मा, विनोद चौरे शिव सिनोटिया, गज्जू वर्मा, हेमराज वर्मा आदि उपस्थित थे।