बैतूल जिले के चिचोली जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव रोझड़ा के लोग पानी की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं । ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से नल जल योजना का काम भी बंद पड़ा हुआ है ।ठेकेदार ने गांव में नाली खोदकर उसमें पाइपलाइन तो बिछा दी लेकिन आज तक कई महीने बीत जाने के बाद भी आगे का काम शुरू नहीं किया है।देखे वीडियो
रोझड़ा गांव में पीने के पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं ।लोगों को 1 किलोमीटर दूर गांव के बाहर के हेड पंप से पानी भरकर लाना पड़ता है। गांव के सुखराम धुर्वे अखिलेश बिहारे संदीप बिहारे राजकुमार बिहारे राजकुमार राठौर सखाराम धुर्वे प्रताप बर्डे सहित महिलाओं का भी कहना है कि अगर गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो हम आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे और गांव में कोई भी व्यक्ति वोट डालने नहीं जाएगा।
लोगों का कहना है कि सारे काम धंधे छोड़कर दिनभर पानी भरने में ही चला जाता है। ऐसे में लोग परेशान हैं आजादी के इतने वर्षों बाद भी पीने के पानी जैसी मूलभूत समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। वही नेता लोग विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं और हमारे गांव में पीने के पानी की समस्या तक का निराकरण नहीं हो पाया है।