बैतूल|| जिले के युवा समाजसेवी कांग्रेस नेता हर्ष भुसारी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में नेत्रहीन पुर्नवास केंद्र एवं स्कूल पाढऱ पहुँच कर गरीब ,अनाथ एवं नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काटकर अपना जनमोत्स्व मनाया।
हर्ष ने बच्चों को स्कूल बैग ,बुजुर्गों को कपड़े ,लिफाफे भेंट किए एवं सभी को फ़ल ,बिस्किट एवं भोजन करवाया।
साथ ही हर्ष ने पुर्नवास केंद्र पाढऱ एवं वृद्धाश्रम में लक्ष्मी तरू के पेड़ का पौधारोपण किया ।
इस मौके पर पुर्नवास केंद्र के कार्य प्रभारित आकाश दास ,युवा मोहित आर्य ,पलाश आर्य ,अनुज खरे ,सूरज यादव मौजूद रहे।







