अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सम्पूर्ण मप्र में योग कार्यक्रम में एक करोड़ लोगों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए तथा पूर्व तैयारी को लेकर हार्टफुलनेस संस्थान कान्हा शांति वनम हैदराबाद एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एकात्म अभियान के तहत हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान योगासन, प्राणायाम, मन की सफाई, अभ्यास, प्राकृतिक कृषि, नशा मुक्त, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों को लेकर सम्पूर्ण मप्र के प्रत्येक ग्रामो में मई के प्रथम सप्ताह से लेकर 21 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।*
*जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि जिले में 26 मई को चिचोली विकासखंड स्तर पर नगर परिषद चिचोली, तपश्री स्टेडियम, प्रस्फुटन समितियां- गोंडूमंडई, जोगली, बोरी, हर्राढाना, नसीराबाद, अक्तिखेड़ा, चिरापाटला, चूनाहजूरी, चुनागोसाईं सहित 65 ग्रामों को सम्मिलित कर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीडीपी के छात्रों, स्व सहायता समूह, जनप्रतिनिधि,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के साथ योग व ध्यान का अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि बैतूल सहित आमला, आठनेर एवं चिचोली में अब तक 360 सेशन के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराया गया है। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों का सहयोग रहा।*
ये फल उगाकर बेचते नही लोगो में बाँट देते है