शासकीय महाविद्यालय शाहपुर मंगलवार दिनांक 23 मई 2023 को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 68 विद्यार्थियों ने शिविर में भाग लिया। और 38 विद्यार्थियों ने जन शिकायत की समस्याओं के निवारण के लिए आवेदन किया जिसका समाधान शिविर में किया गया। शिविर के दौरान प्राचार्य एमडी वाघमारे, नोडल अधिकारी डाॅ. राकेश हनोते
एवं सहयोगी प्रो. अजाबराव इवने उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि शिविर के दौरन किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नही करना पड,े विद्यार्थियों को ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। नोडल अधिकारी ने बताया कि जनसेवा अभियान 2.0 की तिथि में शिकायत निवारण 31 मई 2023 तक कर दी गई है जिससे
अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सुविधाएं मिल सकेगी। यह जनसेवा अभियान में 190 से अधिक विद्यार्थियों की सुविधाओं का लाभ पहुच चुका है।