शासकीय कॉलेज में आयोजित केंपस ड्राइव में हुआ 5 छात्रों का चयन
सेल्स रिलेशनशिप ऑफीसर के पद पर चुने गए छात्र
Shahpur news : शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस केंपस ड्राइव में जिज्ञासा रर्बन कंपनी भोपाल द्वारा सेल्स रिलेशनशिप ऑफिसर के पद हेतु विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
निर्धन कन्याओं के विवाह में दक्षिणा नहीं लेगा ब्राह्मण समाज
केंपस ड्राइव एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो सी के बाघमारे ने बताया कि उक्त केंपस ड्राइव में 20 छात्र साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। जिनमें से 5 छात्रों इंग्लिश धुर्वे बी ए तृतीय वर्ष, अंकित महोबे बी ए तृतीय वर्ष, बलवंत धुर्वे बी ए तृतीय वर्ष, विशाल कुमरे बी ए तृतीय वर्ष एवं सुनील कुमरे बी ए . तृतीय वर्ष का चयन हुआ। चयनित छात्रों को कंपनी के अधिकारियों ने ऑफर लेटर प्रदान किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने सभी चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ शीतल चौधरी ने बताया कि इन विद्यार्थियों का कार्य क्षेत्र भोपाल एवं नर्मदापुरम जिलों में रहेगा। जिज्ञासा रर्बन कंपनी भोपाल की ओर से एच आर मैनेजर रिंकु मंडल एवं मनीष विश्वकर्मा द्वारा साक्षात्कार लिए गए। इस अवसर पर डॉ सुभाष वर्मा, डॉ ओम झा एवं अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।
बड़ा हादसा : भरे गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा बड़ा हादसा होते होते बचा