राज्य स्तर पर पुरस्कृत होगी राशि
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे प्रदेश मे अर्जित किया द्वितीय स्थान
*गुरुसाहब पब्लिक स्कूल चिचोली की छात्रा राशि प्रकाश सिंह देवड़े को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा . इसके लिए 2 मई को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है . गायत्री परिवार की श्रीमती रजनी सोनी ने बताया कि गुरुसाहब पब्लिक स्कूल की छात्रा राशि देवड़े ने राज्य स्तर पर कक्षा छठवीं वर्ग मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है
. कु़. राशि ने 98% अंक अर्जित किए हैं. इस विशेष उपलब्धि के लिए राशि को 2 मई 2023 मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल मे महाराणा प्रताप नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ मे आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठजन शामिल होंगे . उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार द्वारा प्रदेश भर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है
जिसमें बैतूल जिले से एकमात्र छात्रा कुमारी राशि देवड़े को यह गौरव हासिल हुआ है. राशि की इस विशेष उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्कूल की डायरेक्टर डॉ वर्षा मालवीय ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिए नियमित रूप से भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है .इसी का परिणाम है कि स्कूल की एक छात्रा ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है.*
अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की मरम्मत पर 45 करोड के खर्चे