“जीव-जगत सभी में ब्रम्हा,सारा संसार चैतन्यमय”-कौशलेश तिवारी
आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पर एकात्म-पर्व का आयोजन हुआ
अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता,सनातन संस्कृति के पुनरुद्धारक एवं सांस्कृतिक एकता के देवदूत भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद चिचोली,जिला बैतूल के तत्वाधान में”एकात्म-पर्व,आचार्य शंकर-जीवन दर्शन”पर व्याख्यान के कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत चिचोली के सभागार मे हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद चिचोली की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय,नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा आवलेकर,जन अभियान के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं चिचोली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह की अध्यक्षता तथा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि शंकरराव चड़ोकार,जनपद सदस्य सुश्री सपना इवने की गरिमामयी मौजूदगी में संपन्न हुआ।
बकरी पालन इकाई पर सभी वर्गों को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा,वैज्ञानिक तरीके से पालन करने से 4-5 माह में आमदनी शुरू हो जाती है
कार्यक्रम की शुरूआत भागवतपाद भगवान आदि गुरु शंकराचार्य जी के छायाचित्र की अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना व माल्यार्पण पश्चात एकात्मता मंत्र पढ़कर की गई।इस सारगर्भित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा रखी जाकर कार्यक्रम आयोजन करने की मंशा व उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह ने अपने विचारों की प्रस्तुति देते हुए सभी को आदि जगतगुरु शंकराचार्य के बताये मार्गों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि जन अभियान द्वारा जो भी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हैं वह सराहनीय हैं,हमारी पुरानी सांस्कृतिक धरोहरों का प्रगटीकरण व महापुरूषों,महान राष्ट्रीय संतों ने इस संसार को गढ़ने और महान विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जो योगदान दिया हैं इन विचारों को सहीं मायने में आम जनो तक ले जाने में जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैं।
लुभावने वादों के साथ कांग्रेस उतरेगी चुनाव मैदान में : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी
एकात्म-पर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष श्रींमती वर्षा रितेश मालवीय ने अपने उद्बोधन में भगवान आदि शंकर के प्राकट्य पंचमी पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद निरंतर सामाजिक सरोकार के मुद्दों तथा सांस्कृतिक रूप से भारत की सनातन संस्कृत को सुदृढ़ करने वाले ऐसे महान कार्यक्रमों का आयोजन करती है मैं उन सब को शुभकामनायें देती हूं और भगवान आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा भारत की अखंडता तथा सनातन संस्कृत की एकता व अखंडता के कार्यों के लिए उनका शत-शत वंदन अभिनंदन हुए भगवान आचार्य शंकर के श्री चरणों में नमन करती हूं।कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय आवलेकर ने भगवान आदि शंकर के जन्म के पीछे के महान उद्देश्यों को प्रतिपादित करते हुए उनके जीवनी को विस्तार से बताया।
जापान में रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित
जन अभियान परिषद के नर्मदापुरम संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जीव-जगत सभी में वही ब्रह्म है जिस प्रकार हाथी महावत और चांडाल के अंदर बृह्म है उसी प्रकार संपूर्ण जगत में ब्रह्म की स्थापना है,हमारी अल्प बुद्धि के कारण हम भेद समझते हैं जबकि वास्तव में सारा संसार चैतन्यमय है एक दूसरे में कोई भेद नहीं।
पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार 542 लोगों में कोराना संक्रमण की पुष्टि
जनपद पंचायत चिचोली के पूर्व उपाध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि मुख्य वक्ता शंकरराव चड़ोकार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ओर हम जहाँ अपने देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं वहीं दुसरी ओर हम इस अमृत महोत्सव के अमृतकाल में हमारे देश के सभी महापुरुषों एवं आदिगुरु शंकराचार्यो,साधु संतों को जिन्होंने देश को सनातनी परम्परा के साथ एक जुट रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं उनके जीवन-दर्शन को भी जनता के बीच लेकर जा रहे हैं,साथ हीं इस अवसर पर हम उन महान क्रांतिकारियों को भी याद कर रहे हैं जिन्होंने देश को आजादी दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें भी याद करते हुए उनके संपूर्ण जीवन को देश के जनमानस के समक्ष रखने का प्रयास कर रहे है।इसी परिपक्ष्य में हम जन अभियान परिषद के माध्यम से जगत आदिगुरु शंकराचार्य भगवान का संपूर्ण जीवन दर्शन का वृत भी प्रबुद्धजनो के अलावा ग्रामीणों के बीच रख रहें हैं।
betul news : बैतूल जिले में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिचोली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया भगवान आदिगुरु शंकराचार्य जी ने केरल से चलकर अमरकंटक और मां नर्मदा की परिक्रमा करते हुए ओमकारेश्वर ओम पर्वत पर विराजमान अपने गुरु गोविंदपादचार्य जी के द्वारा शिक्षा और ज्ञान प्राप्त कर सभी शास्त्रों में निपुण होने के पश्चात चार बार भारत भ्रमण कर शास्त्रार्थ करते हुए भारत की सांस्कृतिक एकता अखंडता हेतु कार्य किया है जिसके लिए उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए हम सभी कृतज्ञ हैं। इसी प्रकार कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद सदस्य सुश्री सपना इवने ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
Betul latest : जिले के इन 6 विकासखण्ड में आदिवासी बेच सकेंगे महुआ हेरिटेज मदिरा,मिलेगा लायसेंस
जनपद पंचायत चिचोली के सभाहाल में आयोजित हुए व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम चिचोली के परामर्शदाता राजेंद्र निगम ने किया तथा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार जन अभियान परिषद की बैतूल की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने किया।कार्यक्रम का समन्वय परामर्शदाता मदन मालवीय,सुमित तिवारी,स्वप्निल जैसवाल एवं श्रीमती प्रेमलता छारले द्वारा किया गया।व्याख्यानमाला कार्यक्रम मे नवांकुर,प्रस्फुटन समितियों के सदस्यगण,सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता छात्रों एवं पेसा के जिला समन्वयक सुखदेव उइके,ब्लाक समन्वयक एवं मोबिलाइजर के साथ हीं विकास खंड में कार्यरत जन सेवा मित्रों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सडक़ निर्माण कार्यों में धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया