नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
Hundreds of eye patients got their eyes checked in the camp. Cataract patients will be selected and operated at Lions Eye Hospital Research Center Parasia
भैसदेही। सजग लोक कल्याण समिति सांडिया द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन शक्तिपीठ घाटबिरोली ने किया गया। शिविर का शुभारंभ कुन्बी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे, पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, स्वास्थ्य अधिकारी पट्टन से पाटनकर, सरपंच यादोराव बरडे, जनपद सदस्य राजेश साबले द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया गया। शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि श्री नावंगे ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज का भला होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र शिविर से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। शिविर में सैकड़ों नेत्र रोगियों ने आंखों की जांच कराई।
मोतियाबिंद वाले मरीजों का चयन कर लायंस आई हास्पीटल रिसर्च सेंटर परासिया में ऑपरेशन कराया जायेगा। शिविर के सफल आयोजन में सजग लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गुलाबराव सेलकरी, सरंक्षक कुडलिंक कालेकर, चंदू डोंगरे, दिनेश ठाकरे, बालक इंगले, दिनेश बरडे, तापीदास मालवीय, विठ्ठल वाघमारे, रवि डोंगरे, जयदेव बरडे, सुखदेव बरडे, शिव शंकर लोक न्यास के समस्त पदाधिकारी का सराहनीय योगदान रहा।