भैंसदेही। आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति,जनजाति विभाग के कार्यकर्ताओं ने नगर के अंबेडकर ग्राउंड में स्थित संविधान निर्माता “भारत रत्न”डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कांग्रेस एसटी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेंकर ने कहा कि अंबेडकर जी का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।
अम्बेडकर जी ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई।
कांग्रेस एससी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गोलू पीपरदे ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर जाति, धर्म, संस्कृति, पंथ आदि को परे रखकर सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष नरेश मोहरे,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष (पार्षद) महेश थोटेकर, रवि वासनकर,संदीप टेकाड़े,देवेश आठवेंकर,प्रीतम वानखड़े,पंकज इवने,सूरज मोहरे,आकाश इवने सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।