कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आज शाहपुर के ग्राम डोलीढाना, शाहपुर एवं डेहरीआमढाना में आमजन की समस्याएं सुनी
Collector Amanbir Singh Bains today listened to the problems of common people in village Dolidhana, Shahpur and Dehriamdhana of Shahpur
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को शाहपुर विकासखंड के ग्राम डोलीढाना, शाहपुर एवं डेहरीआमढाना का भ्रमण कर आमजन की समस्याएं सुनीं। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन के पंजीयन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चौपालें आयोजित कर आमजन की समस्याएं भी सुनीं एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री अनिल सोनी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के महाप्रबंधक श्री एलएन राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ग्राम डोलीढाना के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने यहां ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की स्थिति की जानकारी ली। ग्राम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की स्थिति का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्कूल का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तदुपरांत उन्होंने शाहपुर से चोपना, डेहरीआमढाना प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ का निरीक्षण किया। चोपना के समीप पुल का निरीक्षण कर सडक़ एवं पुल के आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाहपुर बस्ती के अंदर साढ़े पांच मीटर चौड़ाई की सडक़ निर्मित की जाए।
ग्राम डेहरीआमढाना के भ्रमण के दौरान उन्होंने चौपाल आयोजित कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पटवारी एवं पंचायत सचिव के कार्यों की भी जानकारी ली। ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखीं। शोभापुर के समीप नांदियाघाट पुल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के एजेंसी को निर्देश दिए।