भैंसदेही।भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई हैं संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडाणी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में भैंसदेही में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम की उपस्थिति में सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व में अम्बेडकर ग्राउंड पहुँचकर संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र के सामने मौन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामू टेकाम ने कहा कि राहुल गांधी अडाणी घोटाले पर बोल रहे हैं तो मोदी सरकार द्वारा तानाशाही की जा रही है। सच्चाई से बौखलाई भाजपा ने जनता के द्वारा चुने हुए सांसद की संसद सदस्यता छीनकर देश मे लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता को ललकारने का दुस्साहस किया है।
जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने कहा कि राहुल जी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के साथ अन्याय है,उन्होंने कहा कि एक अकेला व्यक्ति पैदल चलकर देश की जनता को इकट्ठा करना चाहता है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके व्यापारी मित्रों की सच्चाई दबाना चाह रहे हैं।
सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता का अपार समर्थन के साथ राहुल गांधी द्वारा तय की गई
भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई हैं संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडाणी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है।
धरने में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल,एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव मोहित राठौर, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव आरिफ खान,एनएसयूआई
विधानसभा उपाध्यक्ष निखिल सोनी,एससी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष गोलू पिपरदे,दारा सिंह सलामे,रवि वासनकर,मेंहबूब भाई,शेख एजाज,पंजाब आहके,जनक परते,श्रीराम चडोकार,कवल कुमरे,संजू उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।