10 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन विद्यार्थियों ने जानी योगासन और ध्यान की अनेक मुद्राएं

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में विश्व बैंक गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में क्रीड़ा विभाग द्वारा 10 दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 05/03/2023 से दिनांक 15/03/2023 के मध्य किया गया योग शिविर में 30 विद्यार्थी एवं तीन सहायक प्राध्यापकों , डॉक्टर ओम झा , प्रोफेसर ए आर इवने सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं डॉ सुभाष वर्मा सहायक प्राध्यापक हिंदी ने सहभागिता की l योग प्रशिक्षक के रूप में श्री रोशनलाल मोखेड़े बैतूल द्वारा 10 दिवसीय योग शिविर में

कुंजल , जल नीति, कुरमासन, शशांक आसन वज्रासन ,वृक्षासन ,ताड़ासन इंजन दौड़, उष्ट्रासन ,मंजरी आसन ,सूर्य नमस्कार, गरुड़ आसन ,हृदय गति आसन ,रेखा गति आसन अलोम विलोम आदि आसन और क्रियाएं कराई गई योग शिविर का समापन दिनांक 20/03/2023 को महाविद्यालय के प्रांगण में किया गयाl इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमडी वाघमारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की योग करने से हमें शारीरिक तथा मानसिक लाभ मिलता है

और योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ निरोग और बलवान बनता हैl समापन समारोह में विद्यार्थियों को योग शिविर के सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ओम झा के द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रो.राकेश हनोते , प्रो. अजायबराव इवने, प्रो सी के बाघमारे,डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ सचिन कुमार नागले, डॉ पूनम देशमुख, डॉ नितेश पाल , श्री राजेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहेl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.