फाइनल मुकाबले में महाकाल क्रिकेट क्लब भैंसदेही ने आर्मी क्रिकेट क्लब कोथलकुण्ड को शिकस्त देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया
*क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन*
भैंसदेही। ग्राम गुदगांव चिल्कापुर में संघर्ष क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम द्वारा किया गया था।
टूर्नामेंट में कई टीमों ने भाग लिया।
एवं फाइनल मैच महाकाल क्रिकेट क्लब भैंसदेही और आर्मी क्रिकेट क्लब कोथलकुण्ड के बीच खेला गया।
महाकाल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रन का लक्ष्य रखा इसका पीछा करने उतरी आर्मी क्लब कोथलकुण्ड ने 10 ओवरों में 99 रन ही बना सकी और उसे 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल,भाजपा मंडल महामंत्री केसर लोखंडे,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष (पार्षद) महेश थोटेकर, जनपद सदस्य प्रशांत वागद्रे,जीवनसा उइके,युवा नेता राज धाड़से,दिनेश बारस्कर,किशोर राने, दिवाकर दवंडे,राहुल पंवार, देवीदास कारे,गुलाब चड़ोकार,रोजगार सहायक संदीप मगरदे के मौजूदगी में संपन्न हुआ।
सभी अतिथियों ने फाइनल विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एवं संघर्ष क्लब के सभी सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मयूर बारस्कर, शेखर गुप्ता,वैभव भाकरे,आयुष मगरदे,प्रवीण पवार,रोशन गीद सहित संघर्ष क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।