कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन हुआ
*फाईनल मैच में निशाना ने चिखल्दा को हराकर टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया*
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम दामजीपुरा में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग भीमपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निशाना व चिखल्दा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें निशाना ने जीत हासिल कर प्रथम विजेता रही,द्वितीय स्थान पर चिखल्दा,तृतीय स्थान पर गुरवा पिपरिया एवं चतुर्थ स्थान पर धारणी महाराष्ट्र की टीम रही।
जिसमें मुख्य अतिथि आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने पहुंचकर उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामा काकोड़िया,आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सानू कवड़े,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष(पार्षद) महेश थोटेकर,आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही गजानन आठवेंकर,आदिवासी विकास परिषद भैंसदेही ब्लॉक अध्यक्ष तुलाराम उईके,युवा प्रभाग अध्यक्ष पंजाब आहके,
आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर दलपत इवने,पूर्व जनपद सदस्य धन्नू धुर्वे,पूर्व मंडी सदस्य शंकर उईके, पूर्व सरपंच सुकलू मर्सकोले,चेपा करोचे,गोटू मर्सकोले, रतन इरपाचे, सक्कू खान
उपस्थित रहे।
श्री टेकाम ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है।उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई दी।
टूर्नामेंट में प्रमुख रुप से राजकुमार मर्सकोले जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग बैतूल,
रामचंद्र धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष,
संतोष इवने ब्लॉक उपाध्यक्ष,विशाल परते ब्लॉक उपाध्यक्ष ,पंकज तुमड़ाम ब्लॉक मीडिया प्रभारी,मिथुन परते ब्लॉक सहसचिव,शिवप्रसाद करोचे,सुरेश उइके,धनराज बामने,मनीष आहके,फुलेसिंग तुमडाम,मोहन इवने,छतर सिंह तुमडाम,संदीप वर्ठी, कवल कुमरे सहित आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के सभी साथियों का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।