संत रविदास जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 

भैंसदेही। संत रविदास की जयंती पर अजाक्स एवं संत रविदास समिति द्वारा थैली सिमिया, सिकल सेल,एनिमिनिया के मरीजों हेतु आयोजित रक्तदान महादान कार्यक्रम का शुभारंभ एस डी एम श्रीमती रीता डेहरिया द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संत रविदास जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजित रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों,युवाओं, अधिकारी-कर्मचारी बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने पंहुचे, जिसमें 21 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक-एक पौधा भेट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस मौके पर एसडीएम रीता डेहरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं, मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है केवल रक्तदान ही एक मात्र उपाय है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामू टेकाम ने कहा कि रक्तदाताओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु समिति द्वारा पौधे भेट करना सराहनीय पहल है।
अज्जाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन लोगो की मदद करे जिन्हे रक्त की आवश्यकता है।
जिले में रक्त क्रांति की अलख जगाने वाले शैलेंद्र बिहारिया ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाने में आत्म संतोष होता है,इसलिए हमे रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीराम भुस्कुटे ने किया तथा आभार प्रदर्शन संत रविदास समिति अध्यक्ष सन्तोष थोटेकर ने माना।
इस अवसर पर प्रो.जामवंत कुमरे,पार्षद महेश थोटेकर,नरेश मोहरे,भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,विजय भुस्कुटे,बीएमओ डॉ.एम एस सेवरिया,शैलेंद्र बिहारिया,बंटी आर्य,गिरीश मालवीय,हितेंद्र अलमे,ए.के.बडोले, डॉ.तुमडाम,ब्रजलाल उइके,चंद्रकिशोर बेले,मोहित राठौर,भाजपा आईटी सेल जिला सह संयोजक योगेश भुसकुटे,गुलाबराव सेलकरी,राजू थोटेकर श्रीमती रूपलता अलमे,ललिता बिसोने,गीता सेलकरी सहित अधिकारी/कर्मचारी गण एवं संत रविदास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.