मुंबई एवं नागपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे गरबा नृत्य प्रस्तुति,साईं धाम मे आज से शुरू होगा श्री साईंनाथ पालकी वार्षिक महोत्सव
*दो दिवसीय महोत्सव के दौरान होंगे विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम*
*जितेन्द्र निगम – चिचोली*
*नगर मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर गोंडू मंडई ग्राम के पास स्थित साईं धाम में आज से दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत होगी. दो दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.*
*जानकारी के मुताबिक परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री साईंनाथ पालकी वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान दिनांक 18 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक श्री साईं धाम मंदिर परिसर गोंडू मंडई चिचोली मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में रक्तदान के लिए लगभग 100 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है.*
*भव्य पालकी एवं चलित गरबा नृत्य प्रस्तुति*
*19 जनवरी दिन गुरुवार प्रातः 11:00 से मुंबई एवं नागपुर के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय 9 बार के पुरस्कार विजेता गरबा नृत्य कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. यह चलित झांकी सत्य साईं मंदिर मालीपुरा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री साईं धाम पहुंचेगी. इसके बाद महामंगल आरती एवं महाप्रसादी वितरण होगा।*
*साईं धाम समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का निवेदन किया है.*