जस्सू मामू की स्मृति में पूनम क्लब द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ ,दो दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
भैंसदेही। भैंसदेही के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में पूनम क्लब भैंसदेही द्वारा पूनम क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जसवंत सिंह चौहान(जस्सू मामू)की स्मृति में वालीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ।
दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ वरिष्ट पत्रकार श्याम नारायण तिवारी,नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम पेठे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल जीत और हार की भावना से नहीं आपसी भाईचारा के साथ खेलें। खेल से जहां शारीरिक मानसिक विकास होता है। वही दर्शक लोग काफी आनंद उठाते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार श्याम नारायण तिवारी जी ने कहा कि भैंसदेही क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की जरूरत है। भैंसदेही में यदि लगातार खेल के क्षेत्र में प्रयास करते रहें तो निश्चित रूप से खिलाड़ी धीरे-धीरे ब्लॉक,जिला और राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम को नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी,वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम पेठे, बाबूलाल राठौर ,प्रकाश आमलेकर सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया।
तत्पश्चात वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में पहला ट्रायल खेल शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही और धार के बीच शुरू किया गया।
खेल के रेफरी सुनील सोनारे व मंच संचालन महेश थोटेकर ने किया।
इस मौके पर पूनम क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी गुरु भजन मालवीय, प्रकाश आमलेकर,राजेश चौहान,रानु ठाकुर,दानवीर छत्रपाल,अनुराग मिरासे,दीपक फोफसे,डॉक्टर महेश भुसुमकर,जितेंद्र दवन्डे,बारंगे सर,रफीक खान,जमील अंसारी,मनीष काकडे नन्हे सिंह,महेश थोटेकर ,मोहित राठौर, राहुल छत्रपाल, निखिल सोनी ,अलकेश डांगे संजू कड़वे,अर्पित काकड़े, मोनू काकड़े, पूनम क्लब के अध्यक्ष दादा खाड़ें सहित पूनम क्लब के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।