ग्रामीणों ने की शिकायत,एस.एल.आर. द्वारा की गई कार्यवाही से ग्रामवासीयों में तथा आपत्तिकर्तागणों में भारी असंतोष
बनाम 1- आशुतोष मालवीय 2 1 निवासी बैतूल तहसील व जिला बैतूल म.प्र . एस.एल.आर. बैतूल तहसील व जिला बैतूल म ० प्र ० …….. अनावेदकगण दावा / आपत्ति बाबत ग्राम भीमपुर में स्थित भूमि खसरा नम्बर 433 / 25 का बटांकन हेतु मुल खसरा नम्बर 433 के सभी बटांकनों का नक्शा तरमीम किये जाने के संबंध में । आवेदकगण / आपत्तिकर्तागण की ओर से विनय है कि यह कि आपत्तिकर्तागण ग्राम भीमपुर के निवासी है . 1 आपत्तिकर्तागणों के नाम से राजस्व अभिलेखों में खसरा नम्बर 433 के प्रथक प्रथक बटांकन राजस्व अभिलेखों में दर्ज चले आ रहे है तथा आपत्तिकर्तागण अपनी अपनी स्वामित्व की भूमि पर अपने पूर्वजों के समय से काबिज चले आ रहे हैं । आपत्तिकर्तागणों में से कुछ आपत्तिकर्तागणों के आवासीय मकान / दुकाने संचालित है । आपत्तिकर्तागण अपने पूर्वजों के समय से शांतिपूर्वक अपने अपने हिस्से की भूमि पर काबिज चले आ रहे है । किसी का एक – दूसरे के साथ अपनी भूमि की सीमा को लेकर विवाद नहीं था । खसरा नम्बर 433 के लगभग 60-70 बटांकन होकर प्रथक प्रथक भूमिस्वामीयों के नाम से भूमि दर्ज है । खसरा नम्बर 433 / 25 के भूमिस्वामी द्वारा अशोक पचोरियों एवं मनोहर पचोरियों से दिनांक 30/06/2021 को भूमि कय की गई है तथा रजिस्ट्री मे अशोक पचोरियों एवं मनोहर पचोरियों द्वारा विकीत की गई भूमि की चर्तुसीमा लेख कराई गई है जिसके अनुसार खसरा नम्बर 433 / 25 के पूर्व में मीना पचोरियों , पश्चिम में शासकीय भूमि , लिंगा वगै ० की भूमि , उत्तर में लिंगा , बब्बु , साहबलाल की भूमि , दक्षिण में भीमपुर – नांदा रोड स्थित है परन्तु एस.एल.आर. की टीम द्वारा अवैधानिक रूप से अंग्रेजों के समय से निर्मित भीमपुर – नांदा रोड को गलत बताकर आशुतोष मालवीय एवं मीना पचौरियों को फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से अवैध रूप से सीमांकन की कार्यवाही करते हुये नक्शा तरमीम करने हेतु प्रस्तावित नक्शा तैयार किया गया है जो कि पुरी तरह से गलत है । मीना पचोरियॉ एस.एल.आर. कार्यालय बैतूल में कार्यरत है और उसको फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से उसकी जमीन से हटकर उसे रोड के किनारे लाने के उद्देश्य से प्रस्तावित नक्शा तैयार किया है । 2 यह कि आपत्तिकर्तागण खसरा नम्बर 433 के पूर्व से बटांकन हुये अपनी अपनी भूमि पर काबिज है और एस.एल.आर. द्वारा खसरा नम्बर 433 के पूर्व बटांकन को अवैधानिक तरीके से गलत बताते हुये नक्शा तरमीम की कार्यवाही कर , प्रस्तावित नक्शा प्रस्तुत किया गया है और उक्त प्रस्तावित नक्शे से खसरा नम्बर 433 के समस्त कृषको अथवा आवासीय मकानों / दुकानों की चर्तुसीमा प्रभावित हो रही है जिससे ग्राम में उपरोक्त कृषको आपत्तिकर्तागणों तथा ग्रामीणजनों के बीच अशांति होकर लड़ाई झगडा होने की संभावना बढ़ गई है और बिना किसी आधार के एस.एल.आर. द्वारा प्रस्तावित नक्शा तैयार किया गया है । 3 यह कि एस.एल.आर. आपत्तिकर्तागणों की रजिस्ट्रीयों उनका कब्जा तथा अनावेदक आशुतोष की रजिस्ट्री में उल्लेखित चर्तुसीमा के विपरीत जाकर खसरा नम्बर 433 का प्रथक बटांकन करने हेतु जो प्रस्तावित नक्शा तैयार किया गया है वह अवैधानिक है । आपत्तिकर्तागण आदिवासी हरिजन समाज के है और एस.एल.आर. द्वारा की गई कार्यवाही से ग्रामवासीयों में तथा आपत्तिकर्तागणों में भारी असंतोष व्याप्त है , इसीलिये एस.एल.आर. द्वारा की गई कार्यवाही को निरस्त किया जावे और नक्शा दुरुस्ती की कार्यवाही का प्रकरण समाप्त किया जावे । भैंसदेही दिनोंक : -13/01/2023 आवेदक / आपत्तिकर्तागण मदन मेरे सुनील रमेश Bhbhawn लालमन कमलेश बाई