राठौर परिवार में प्रारंभ हुआ दादा नाम, समापन आज
भैंसदेही। श्री श्री 1008 अखंड ब्रम्हांड नायक पारब्रह्म परमेश्वर शंकर स्वरूप दिगंबरम स्वामी केशवानंद जी महाराज बड़े दादा जी एवं श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादा जी श्री श्री 1008 त्रिवेणी भारती नागा दादा की असीम कृपा से मंगलवारी मोहल्ले में निवासरत प्रतिष्ठित व्यापारी परम दादा भक्त रमेश जी राठौर के निज निवास पर सोमवार को अखंड नाम स्मरणम इक्का प्रारंभ हुआ इसके पूर्व रविवार को राठौर परिवार द्वारा समूचे क्षेत्र में दादा नाम का अलख जगाने वाले परम संगीतज्ञ स्वर्गीय अन्ना जी जोशी के निज निवास पर स्थित दादा कुटी पहुंचकर ढोल धमाकों के साथ दादा जी की पावन प्रतिमा घर लाई गई। कार्यवाह प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक संजय भाऊ जोशी द्वारा सोमवार को प्रातः 10:00 पावन अभिषेक महाआरती के साथ 24 घंटे का अखंड नाम स्मरण भज लो दादाजी का नाम भज लो हरि हरि जी के नाम का संकीर्तन प्रारंभ किया गया। जिसमें समस्त दादा भक्तों क्षेत्र की समस्त भजन मंडलियों ने एक्का कार्यक्रम में पहुंचकर संगीत में दादा नाम का गुणगान किया आज मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे महा आरती गोपालकाला सत्यनारायण व्रत कथा हवन के बाद भंडारे की महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा राठौर परिवार के रमेश राठौर, श्रीमती सुशीला राठौर, गगन राठौर, श्रीमती सलोनी राठौर, दीपक राठौर, मुकुल राठौर ने समस्त दादा भक्तों से समापन कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से पहुंचने की अपील की है।