शाखा प्रबंधक जे एन बोरवन हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दी जोरदार विदाई
भैंसदेही। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भैंसदेही के प्रबंधक जे एन बोरवन के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि अपनी कुशल व्यवहार से जे एन बोरवन सर ने कभी भी ग्राहकों को निराश नहीं होने दिया। श्री बोरवन हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी बैंक आगे ही बढ़ता रहा। आम ग्राहकों के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं जे एन बोरवन ने भी सभी के सहयोग प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को अलविदा कहना दुखदायी होता है। लेकिन जब कोई भी सेवा में आता है तो उसे एक दिन जाना भी पड़ता है।
उन्होंने कहा कि 42 साल पहले मैं खोमई साखा में पदश्त हुवा और आज भैंसदेही से मैं रिटायरमेंट हो रहा हु।
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सेवानिवृत्त भी भैंसदेही शाखा से हो रहा हूं। कार्यक्रम के अंत में बैंक कर्मियों तथा सम्मानित ग्राहकों ने सेवनिर्वरत प्रबंधक जे एन बोरवन सर को उपहार भेंट करते हुए विदा किया गया एवं वाहन रैली के माध्यम से भैंसदेही नगर में रैली के रूप में निकले एक विशाल रैली के रूप में उन्हें विदाई दी गई जिसमें सभी बैंक के कर्मियों ने उन्हें नाच गाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया और उनके उज्वल भविष्य की शुभभकामनए दी गई।