कार्तिक पूर्णिमा पर निकली माँ पूर्णा की भव्य चुनरी पद यात्रा
*यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत*
*क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए निकाली गई चूनरी यात्रा-रामू टेकाम*
भैंसदेही। 08/11/2022 मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम अर्धांगिनी प्रीति टेकाम द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशियाली के लिए माँ पूर्णा की भव्य चुनरी पद यात्रा निकाली गयी।
भैंसदेही विधासभा क्षेत्र के भैंसदेही नगर के प्राचीन शिव मंदिर पूर्णा घाट पर माँ पूर्णा की पूजा अर्चना कर यात्रा निकाली गयी।
यात्रा पूर्णा घाट से बाजार चौक, मालवीय मोहल्ला, दैय्यत बाबा चौक से बस स्टैंड, शीतला माता चौक होते हुए नवापुर,काटोल,पोहर जोड़ से देवलवाड़ा पूर्णा मेला पहुँची एवं पूजा अर्चनाकर माँ पूर्णा को चुनरी चढ़ाई गयी।
ततपश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
यात्रा में डिंडी, डंढार एवं डी जे पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया।
रास्ते भर माता रानी के जयकारों की गूंज गूंजते रही।
चूनरी पद यात्रा में बड़ी संख्या भैंसदेही विधानसभा सहित जिले भर के धर्म प्रेमीयो,श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
यात्रा का जगह-जगह माला पहनाकर,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
एवं युवाओं ने पानी बॉटल, पानी पैकेट, चाय,स्वल्पाहार आदि भी भक्तों को बाटा गया।