राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया माल्यार्पण
शासकीय कॉलेज शाहपुर में रविवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसमें संस्था के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने महापुरुषों की प्रतिमा एवं चित्रों पर माल्यार्पण कर नशामुक्ति की शपथ ली उपस्थित जनों ने वंदेमातरम का गायन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो आजाबराव इवने ने कहा कि हमें गांधीजी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना है। इसमें अन्य वक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर डॉ ओम झा, राजेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ धारसे श्याम खंडागरे, दीपक प्रजापति, वर्षा मर्सकोले, पूनम, अंजलि, प्रेमलता धुर्वे, राधा, संजना, आशीष सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।