Police बैतूल पुलिस की कार्यवाही
मुलताई रायल कार सर्विसिंग सेन्टर से सर्विसिंग मोटर काम्प्रेशर मशीन, नोजल पाईप एंव धुल साफ करने वाली मशीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया 85 हजार रू० का मसरूका बरामद कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
आठनेर थानान्तर्गत महाराष्ट्र सीमा से लगे सीमावर्ती गांवो रोहना, दाबका, ठानी , नढा मे आठनेर थाने के पुलिस स्टाफ द्वारा दबिश देकर भारी मात्रा मे कच्ची शराब बनाने मे प्रयुक्त महुआ लहान व अन्य सामग्री बरामद कर नष्ट किया गया।
अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा रात्रि मे अकस्मात होटल, ढाबा, अहाता चेकिंग कराया जा रहा है ।
यदि आप देखते हैं कि आपकी व्यक्तिगत
जानकारी का उपयोग करके नकली खाता
बनाया गया है, तो तुरंत सोशल मीडिया
सेवा प्रदाता को रिपोर्ट करें।
अपनी साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें
: https://t.co/gdRvJckcpW
हेल्पलाइन नंबर: 1930
@simala_prasad
@mohdept @igp_hbd @DGP_MP
https://t.co/d11lByTNUt