Nikay chunav कंट्रोल रूम स्थापित,प्रेक्षक ने चिचोली में नामांकन भरने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया

प्रेक्षक ने चिचोली में नामांकन भरने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया
——————————————
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एसपीएस सलूजा ने सोमवार को चिचोली में भ्रमण कर नामांकन भरने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी श्री नरेश सिंह राजपूत से निर्वाचन संबंधी आवश्यक चर्चा की एवं निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान एसडीओपी सुश्री पल्लवी गौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आरिफ हुसैन एवं नगर निरीक्षण सुश्री तरन्नुम खान भी उपस्थित रहीं।

कंट्रोल रूम स्थापित
—————-
नगर पालिका सारनी, नगर परिषद आठनेर एवं चिचोली में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिए जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर भवन कार्यालय में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण बैतूल के कक्ष क्रमांक 13 के समीप में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07141-230338 है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी के रूप में जिला परियोजना प्रबंधक (एनआरएलएम) श्री सतीश पंवार को नियुक्त किया गया है। श्री पंवार का मोबाइल नंबर 9406904572 है। संबंधित नगरीय निकायों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.