वन विभाग भी पहुंचा सर्वे करने

वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने खेत में जाकर किया सर्वे रानीपुर। पिछले बीते दिनों खेत में जंगली सूअर द्वारा किए गए मक्का वाड़ी को नुकसान को लेकर ग्राम हीरा वाड़ी मयावाणी कुही सहित अन्य गांवों में जंगली सूअर ने मक्का बाड़ी को नुकसान पहुंचाया था जिसको लेकर कुही के किसान कमलेश झल्लारे, एवं हीरा वाड़ी मयावाणी के किसान भगवानदास सिनोटिया रामाधार बमनोटिया लीला दाससिनोटिया रिंकू सिनोटिया रुपेश सिनोटिया सहित अन्य किसानों ने

वन विभाग एवं तहसील ऑफिस में जाकर अपने खेतों में हुई नुकसानी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर धनराज सोनारे एवं राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक केतन पटेल ने सोमवार के दिन खेतों में पहुंचकर खेतों में हुए नुकसान का आकलन किया एवं बताया कि जंगली सूअर द्वारा 50% से अधिक किसानों की फसल को नुकसान ही पहुंची है का शीघ्र ही पंचनामा बनाकर तहसील ऑफिस में प्रस्तुत करेंगे किसानों ने मांग की है कि उन्हें उचित राहत राशि शासन की ओर से प्राप्त हो जिससे वह अपने खेतों में हुई नुकसान की भरपाई कर सकेंगे

ओलावृष्टि किसानों की फसल चौपट सरकार शीघ्र मुआवजा दे : बलवान सिंह कुशवाहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.