घोड़ाडोंगरी के शौर्य ने जीता प्रदेश स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
घोड़ाडोंगरी । विकासखंड घोड़ाडोंगरी के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला शांतिपुर 2 के कक्षा चौथी का छात्र शौर्य घरामी सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय इंग्लिश ओलंपियाड अंतर्गत वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता ने फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया है ।
जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी पीसी बोस ने बताया कि यह बालक विलक्षण प्रतिभा का धनी है। इन्होंने अपने माता-पिता स्कूल व विकासखंड के साथ बैतूल जिले का नाम रोशन किया है । जिला शिक्षा केंद्र बैतूल ,जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी एवं शाला परिवार की ओर से छात्र शौर्य को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
छात्र शौर्य संकुल से ब्लॉक स्तर फिर जिला स्तर से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होना क्षेत्र के लिए बड़ी बात है । क्षेत्रवासी शौर्य की इस उपलब्धि से गौरान्वित है।