अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा घोड़ाडोंगरी द्वारा आज रविवार को प्रातः 8:00 बजे मां खेड़ापति मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। तत्पश्चात वृक्ष गंगा अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के परिसर में दो मोल श्री के पौधों का रोपण किया गया एवं उनकी सुरक्षा के लिए टीगार्ड लगाए गए एवं महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा करने का संकल्प गायत्री परिजनों ने एवं समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया और आने वाले समय में जगह जगह वृक्षारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक सह समन्वयक डॉक्टर मनोज पाटनकर की सुनील शर्मा जी खेमराज पवार विवेक खंडेलवाल
हेमंत साहू संतोष सोनी नानकर जी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक जैन जी,महा विद्यालय के प्रोफेसर हेमंत निरापूरे सर जी, दशरथ गीदजी महादेवपांसे सुनील मालवीय जी नितेश राठौर वासुदेव नागले अंकेश अग्रवाल राम भगत यादव ने अपना बहुमूल्य समय दिया।