पिछले 24 घंटे में देश में 7 हजार 171 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई
देश में पिछले 24 घंटे में सात हजार 171 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 9 हजार 669 लोग कोरोना से मुक्त हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल 51 हजार 314 कोविड संक्रमितों का उपचार चल रहा है और कोविड से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव सात प्रतिशत है। देश में अब तक कोविडरोधी वैक्सीन की 220 करोड 66 लाख डोज दी जा चुकी हैं।