अंतरराष्ट्रीय स्टील व्यापारी ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां।

राजीव व्यास (आर.वी.) एक सफल और सम्मानित अंतरराष्ट्रीय स्टील व्यापारी ने अपनी मधुर आवाज से बांधा समां।

मुंबई:-पिछले 30 वर्षों में उनकी कंपनी विनार ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड स्टील और मेटल में मार्केट लीडर है और आर.वी. को वर्ष 2022 में टाइम्स विजनरी लीडर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया और साथ ही संगीत में उनका जुनून है। चैरिटी और सामाजिक कार्यों के लिए राजीव लाइव परफॉर्मेंस करते हुए असहायों की सेवा करते रहते हैं। पिछले दिनों राजीव व्यास ने एक शाम आपके नाम का आयोजन किया जिसमें आने वाले दान को वो जरूरतमंदों को दान स्वरूप उनहें भेंट करेंगे ।

इसके अलावा उन्होंने “सारेगामा” पर कई कवर गाने और मूल गाने, “सारेगामा” पर “ओपन स्टेज” और अपने स्वयं के यूट्यूब चैनल “मेलोडीज़ एंड मोर बाय राजीव व्यास” भी जारी किए हैं। अमीर खुसरो की सूफी कविता और हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक लोक से प्रेरित होकर, उन्होंने हाल ही में अमीर खुसरो के कुछ गीतों को अपनी शैली में रिकॉर्ड किया है और हिमाचल प्रदेश में

व्यापक म्युज़िक वीडियोज मैं तो पिया से रंगी सारी ऐ री सखी मेरे पिया घर आए छाप तिलक माई नी मेरिये (हिमाचल लोक गीत) की रचना इन गीतों को अपनी आधुनिक शैली में प्रस्तुत करते हुए, उन्होंने प्रत्येक गीत बनाए जिसे श्रोताओं और दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.