केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी और राजस्थान के अर्बन डेवलपमेंट मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा उनके साथ में श्री बनवारी जी रणवा डीपीएस स्कूल के प्रेसिडेंट भी नागपुर पधारे और नागपुर में इनका एयरपोर्ट में नागपुर में इनका जंगी स्वागत किया गया।
स्वागत करता में मैडम प्रियंका , श्री शैलेंद्र चौधरी जी, सुधीर राणा, सुशील अग्निहोत्री, सुयश पोपली गुल ने स्वागत किया। आगामी चुनाव को देखते हुए मंत्री जी ने श्री नितिन गडकरी जी के निवास स्थान में जाकर उनसे मुलाकात की और नागपुर शहर के राजस्थान और मारवाड़ी समाज के प्रमुख लोगो से मिलकर आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन और सहयोग देने के लिए लोगों से मिलकर उन्हें मोटिवेट किया । यहां का समाज जो राजस्थान मारवाड़ी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी को वोट दे। प्रमुख बिजनेसमैन से भी मुलाकात की ललित बोबड़े जी और अन्य प्रमुख लोगों से मिले ।
अरुण पाल के निवास स्थान में मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया गोविंद गोविंद फौददार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।