कुशवाहा परिवार ने हनुमान जन्म उत्सव पर वाटर कूलर भेंट किया
आमला. हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर ग्राम उमरिया के भाजपा नेता समाजसेवी पवनसिंह कुशवाह ने आज अपने पुर्वजों की स्मृति और अपने बेटे हर्षराज सिंह कुशवाह के जन्म के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन अपने निज ग्राम उमरिया में ठंडा शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर मशीन बड़े हनुमान मंदिर पर लगवाई, इस वर्ष गर्मी अपने शुरुवाती दौर में ही सबसे ज्यादा तापमान पर पहुंच रही है ऐसे में ग्राम उमरिया के पास से जाने वाले राहगीरों और मंदिर प्रागंण में आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या अब नहीं होगी, पवन सिंह कुशवाह रिटायर्ड नेवी ऑफिसर है अपने क्षेत्र के आस पास के गावों में पूर्व में भी पेयजल हेतु कई कार्य किए है, कुशवाह ग्राम उमरिया के सम्पन्न समाजसेवी परिवार से आते है,
उनके इस कार्य के लिए पूरे ग्राम के ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है, इनकी धर्मपत्नी भी श्रीमति यामिनी सिंह इस क्षेत्र से जनपद सदस्य हैं और वो भी समाज के कार्यों और महिलाओ को सशक्त ओर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करती है, आज उनके द्वारा हर्षराज फाउंडेशन की भी शुरुवात की गई जो कि इस क्षेत्र के दिव्यांग ओर कुपोषित बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्य करेगा,
आज इस कार्यक्रम में ग्राम उमरिया में अतिथियों के रूप में पधारे राजेंद्र उपाध्याय (अधिवक्ता) दशरथ पटेल , डोमा महाजन कंचन पटेल, जितेंद्र शर्मा , रवि वामनराव डोंगरे , राजेश पटेल विक्रम बेले राजकुमार जादौन , संदीप मालवीय, कोमल, राजतिलक, अंकित सिंह, सुनील मालवीय, चेतन सिंह पवन सिंह ने आभार व्यक्त किया,साथ ही मंदिर प्रागंण में एक आम का पौधा लगाकर प्रकृति को संतुलित करने का एक प्रयास अतिथियों द्वारा किया गया