चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मिला बेटियों को नेमप्लेट का तोहफा

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मिला बेटियों को नेमप्लेट का तोहफा
(*देश के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के अनिल यादव*)
बैतूल -बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर घर बेटियों के नाम के नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत अभियान का संदेश नेम प्लेट के माध्यम से दिया जा रहा है आज चेत्र नव रात्रि के दूसरे दिन लाड़ो फाउंडेशन टीम पहुंची गंगोत्री कॉलोनी डुप्लेक्स न. 25

बैतूल निवासी श्रीमती स्मिता उइके की बेटी तनिष्का आराध्या के नाम की नेम्पलेट और साथ ही शास्त्री वार्ड बैतूल बाजार निवासी रितेश नामदेव की बेटी त्रिवेणी के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर परिजनों ने लाड़ो फाउंडेशन टीम के कार्यों की प्रसंशा की और को अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही इस मौके पर श्री यादव ने कहा की अब लोगो मेँ बेटियों के प्रति जागरूकता मिल रही है!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.