*जय मां काली पट प्रतियोगिता सड़कवाड़ा व्दितीय वर्ष दिनांक 29/03/25 से 31/03/2025 तक तीन दिवसीय पट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें क्षेत्रीय पट एवं सामान्य पट प्रतियोगिता रखी गई थी। क्षेत्रीय पट में प्रथम स्थान पर परसराम मर्सकोले बुचनवाड़ी,व्दितीय स्थान पर रामबकेश वरकड़े धाड़गाव, तृतीय स्थान पर जीयालाल उईके गोलई बुर्जुग की जोड़ी रही। एवं सामान्य पट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जगदीश यादव आमागोहान,
व्दितीय स्थान पर प्रदीप मालवीय बांसपुर, तृतीय स्थान पर रवि मर्सकोले बगडोना की जोड़ी रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदलाल तुमड़ाम, भगवत तुमड़ाम, उपाध्यक्ष जीरातीलाल उईके, रामकिशोर तुमड़ाम, अशोक तुमड़ाम, सचिव प्रशांत तुमराम, कैलाश धुर्वे डीजे , कोषाध्यक्ष पंकज तुमड़ाम, संतलाल तुमड़ाम, गुड्डू कहार एवं समस्त ग्रामवासी सड़कवाड़ा। आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।*