*तुषार का सुयश* , चिचोली ,धार्मिक व सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाले देशमुख परिवार के होनार तुषार पिता नामदेव देशमुख का चयन में केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्सन आफिसर के पद पर हुआ,तुषार की इस उपलब्धि पर बंटी देशमुख मनीष मिसर,मनीष सोनी,पवन राठौर,रवि सोनी,विजय खंडेलवाल,कुणाल शर्मा, मीनाक्षी मालवीय,ज्योति यदुवंशी,वन्दना देशमुख,वन्दना बारस्कर,पूजा मिश्रा,सोनल सोनी ,सहित परिजनों व मित्रो बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।