कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक संपन्न

कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ चोपना क्षेत्र की बैठक संपन्न हुई जिसमें चोपना क्षेत्र में निवास रत किसानों की प्रमुख संस्थाओं को प्रमुखता के साथ रखा गया बैठक में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गंगा उईके मैडम उपस्थित रही ग्राम निश्चिंतपुर में ग्राम चौपाल लगा कर सभी किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को विधायक द्वारा सुना गया

भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी नगरीय निकाय हरिओम कुशवाहा के द्वारा प्रमुख समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा कर बताया गया जिसमें प्रमुख मांग चोपना क्षेत्र के प्रमाण पत्र धारी किसानों को उनके आवंटित भूमि का पट्टा शीघ्र प्रदान करने की मांग रखी गई ताकि किसान शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके प्रमाण पत्र धारकों की भूमि अभी तक शासन के भू अभिलेख में दर्ज नहीं है और किसान सभी लाभ से वंचित हैं 1978 में पुनर्वास क्षेत्र में हुई भू अभिलेख सर्वे में

काफी त्रुटियां हुई हैं जिसका खामियाजा कुछ किसान आज तक भुगत रहे हैं उसकी जांच की जाए कुछ ग्रामों में बिजली वोल्टेज एवं ट्रांसफार्मर की समस्या बताई गई जिस पर विधायक मैडम द्वारा बिजली विभाग से बात कर तुरंत समाधान हेतु विभाग से आश्वाशन प्राप्त हुआ ग्रामों में सड़क निर्माण निश्चिंतपुर एवं अन्य कई ग्रामों में जलाशय एवं स्टॉप डेम निर्माण करने की मांग की गई सरपंच राधेश्याम उईके द्वारा क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में नए शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की गई चोपना विद्यालय में एक अतिरिक्त विषय बंगला भाषा प्रारंभ करने की मांग की गई

ताकि इच्छुक बंगाली विद्यार्थी अपनी मातृभाषा का अध्ययन कर सके विधायक मैडम द्वारा उपस्थित जन समूह को भरोसा दिलाया गया कि संगठन सभी मांगे जायज हैं आप सभी के सहयोग से इन सभी समस्याओं पर शासन से चर्चा कर समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विप्लव समझदार ,डेहरी आमढाना सरपंच राधेश्याम उईके ,कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के पदाधिकारी आजादीलाल ,अनिल चंद्र साना,अमल मंडल, रणजीत सिंह,अवधेश सहित सैकड़ों की संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.