*शाहपुर में सकल तारण तरण जैन का श्री जिनवाणी जी अस्थाप *कलशरोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज से*

*शाहपुर में सकल तारण तरण जैन का श्री जिनवाणी जी अस्थाप *कलशरोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज से*

नगर में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

शाहपुर: सकल तारण तरण जैन का श्री जिनवाणी जी अस्थाप कलशरोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का 3 दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ। तीन दिवसीय आयोजन 29 से 31 मार्च तक विजय भवन ग्राउंड ओर जैन मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। नगर में सकल जैन समाज द्वारा बाल ब्रह्मचारी पूज्य श्री वसंत महाराज जी के सानिध्य में आयोजित वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 14 ग्रंथो के 14 ध्वजो की नीलामी की गई। इसके पश्चात मेला ध्वज की नीलामी 3 लाख 51 हजार रुपए में की गई जिसे स्वर्गीय रमेश चंद्र जैन एवं स्वर्गीय राजकुमारी जैन की स्मृति में उनके पुत्र एवं पुत्रवधु मुस्कान ग्रुप के संचालक नीलम शरद कुमार जैन वेदांश जैन द्वारा बोली लगाकर ध्वजारोहण किया गया। शरद कुमार जैन को शाहपुर बेदी प्रतिष्ठा में मेला नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया।आचार्य आमंत्रण, वेदी शुद्धि एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम हुए। तत्पश्चात पात्र भावना का आयोजन राजेश कुमार जैन द्वारा किया गया।वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि श्री जिनवाणी जी अस्थाप कलशरोहण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मे स्वजातीय बंधुओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। दर्शन लाभ, प्रवचन, पूजा, भक्ति, भजन संध्या और रात्रि कालीन जैन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक महान अवसर होगा। इसमें सभी जैन समुदाय के साथ-साथ नगर के सभी नागरिकों का सहयोग मिल रहा है।सदस्यों के लिए पुण्य अर्जित करने का एक उत्कृष्ट अवसर होगा।

नगर परिषद स्थित कार्यक्रम स्थल से दिगंबर जैन चैत्यालय तक कारपेट बिछाई गई है। नगर को चारों ओर केसरिया झंडे से सजा दिया गया है बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं नगर में सभी लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। तारण तरण दिगंबर जैन मंदिर में वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण कार्यक्रम एक दर्जन से अधिक संतों की उपस्थिति में होगा। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति अध्यक्ष अनिल जैन का कहना है इस वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.