जय सियाराम सभी भक्तों को कल से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं जैसे सभी भक्तों को ज्ञात है कि प्रतिवर्ष अनुसार बजरंग टेकरी मंदिर पर हनुमान जयंती पर बजरंग दल के समक्ष निशान ध्वजा चढ़ाने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर आज दिन शनिवार रात्रि 9:00 बजे से बजरंग टेकरी मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती को लेकर बैठक रखी गई है जिसमें नगर के सभी श्रद्धालु भक्त सादर आमंत्रित है सभी भक्त समय अनुसार मंदिर प्रांगण में उपस्थित होय और अपने विचारों को रखें 🚩जय सियाराम🚩 जय श्री राधे 👏👏पंडित वासुदेव मोनू तिवारी 👏