रानीपुर आश्रम में धर्म ध्वज पूजन, रामकथा समापन और भव्य भंडारे का आयोजन
बैतूल: हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वावधान में बोरी वाले बाबा जी की तपस्थली, पंचायती महानिर्वाणी नयाउदासीन अखाड़ा, हनुमान जी महाराज की सिद्ध कुटी, रानीपुर आश्रम में भव्य धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हुआ।
धर्म ध्वज पूजन एवं परिवर्तन का भव्य आयोजन
बोरी वाले बाबा जी की तपस्थली पर स्थित 52 फीट ऊंची धर्म ध्वजा का प्रतिवर्ष पूजन एवं परिवर्तन किया जाता है। इस वर्ष भी यह दिव्य अनुष्ठान सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिपूर्वक संपन्न हुआ। धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा और भक्ति का भाव देखने को मिला।
रामकथा का हुआ भव्य समापन
रानीपुर आश्रम में 23 मार्च से प्रारंभ हुई रामकथा का भावपूर्ण समापन 29 मार्च को हुआ। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों एवं भक्ति भाव को आत्मसात किया।
जन चेतना यात्रा का सफल समापन
गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वावधान में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन चेतना यात्रा, जो अश्विन मास की पंचमी तिथि से प्रारंभ हुई थी, 25 मार्च को अपने गंतव्य पर पहुंचकर पूर्ण हुई। इस यात्रा ने समाज में धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
माता रानी के पदयात्रियों और कुंभ यात्रियों का सम्मान समारोह
इस वर्ष माता रानी की पदयात्रा के पदयात्रियों, कुंभ यात्रियों, प्रतिभाओं एवं एकल अभियान अंचल बैतूल के संच (सारणी एवं शाहपुर) के सभी आचार्य दीदी एवं भैया का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी।
गौशाला में भव्य कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन
गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति एवं श्री हरि कथा एकल अभियान के संयुक्त प्रयास से रानीपुर गौशाला में विशेष आयोजन होगा। इस दौरान अंचल समिति एवं संच समिति की विशेष उपस्थिति रहेगी। भव्य भंडारे में सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
श्रद्धालुओं में उत्साह, धार्मिक वातावरण में चारों ओर भक्ति का संचार
इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला। भजन-कीर्तन, हवन, सत्संग एवं लंगर के माध्यम से श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।
🙏 गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है कि इस दिव्य आयोजन में भाग लें और धर्म लाभ प्राप्त करें।
🚩 जय सियाराम! 🚩 एकल प्रणाम!