आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने दी , पौने आठ करोड़ रूपए लागता वाली 26 वी सड़क की सौगात , जगह जगह ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया पौने आठ करोड़ रूपए लागता वाली जम्बाड़ा से जमदेही खुर्द सड़क का भूमिपूजन , ग्रामीणों ने किया जगह जगह अभिनंदन

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला सारणी विधानसभा में आधारभूत ढांचागत एवम् अधोसंरचना विकास की एकीकृत कार्ययोजना अंर्तगत आमला विकास खण्ड में पौने आठ करोड़ रुपए लागत वाली 26 वी सड़क का भूमिपूजन किया गया । ग्राम जम्बाड़ा में अयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि ,भाजपा कार्यकर्ताओ एवम बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जम्बाड़ा से जामदेही खुर्द तक सड़क का भूमिपूजन किया।

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक नागरिकों के सपनो को साकार करने का कार्य कर रही है। हमारी छोटी बच्चियों से लेकर मातृशक्ति बहनों को सशक्त करने का अभुतपूर्व कार्य मध्यप्रदेश के लाड़ले मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जा रहा है। आज आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र को मिली 26 सड़को की सौगात भी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देन है।

मैं क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त करता हु। ये अभी कार्य आमला क्षेत्र की जनता के प्रेम रूपी वोटो की ताकत एवम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशिर्वाद से ही संभव हो पाए है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा की विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ गया है ये असंभव सा लगने वाला कार्य विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के कुशल नेतृत्व एवम विकास उन्मुखि भाजपा सरकार के कारण

ही संभव हो पाया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में क्षेत्र में अभूतपूर्व एवम ऐतिहासिक विकास कार्य हुए। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव ने क्षेत्र को मिली , सारणी लादी रतेड़ा एवम जम्बाड़ा से जामदेही खुर्द सड़क के लिए जनता की ओर से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया ।

जनसभा को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किसन सिंह रघुवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत यादव भाजपा नेता महेश मास्कोले ने संबोधित किया।

*सड़क की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर ,जताया विधायक का आभार*

विकासखंड के जम्बाड़ा से जामदेही खुर्द सड़क निर्माण के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य से आसपास के दर्जन से अधिक गांवो लाभान्वित होगे । क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में सड़क भूमिपूजन के लिए निकले काफिला का ग्रामीणों ने पुष्प माला एवम पटाखे फोड़ कर जगह जगह स्वागत किया । सड़क निर्माण से जम्बाड़ा से आमला छिंदवाड़ा सीमा तक मुख्य सड़क के जुड़ाने का फायदा गन्ना उत्पादक कृषकों के साथ साथ, सारणी आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग एवम सुलभ यातायात के रुप में भी होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किसन सिंह रघुवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत यादव हरी यादव अनिता महेश मास्कोले रामचंद देशमुख महेश मास्कले , भवानी सूर्यवंशी प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले, रामपाल मोड़क सीमा रत्न धुर्वे जितेंद्र बेले सतीष हरोडे, शिवपाल उबनारे गोपेंद्र सिंह सतीश पुंडे, संजय जैन लखन यादव राजेश ढोलेकर सुनील सराटकर मनोज विश्वकर्मा प्रदीप चौहान अरुण उबनारे रत्न धुर्वे मयूर

सुर्जेकर राजू मालवीय नामू बारस्कर धर्मेंद्र गोचरे संजय मालवीय ,अनुभव गाेहे अखिलेश गीतकार अनुराग ढफने हिमांशु हारोडे दीपक वागद्रे, एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.