Betul amla News लोकसभा एवम विधानसभा चुनावों में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम इक्कावन प्रतिशत मत प्राप्त करना है लक्ष्य – मंडल के प्रभारी सतीश बड़ोनिया
*बुथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर भाजपा नगर मंडल की वृहद बैठक संपन्न*
*शक्ति केंद्र एवम बुथ समिति के सशक्तिकरण के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर इक्कावन से अधिक के वोट प्रतिशत प्राप्ति का रखा लक्ष्य*
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा बुथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण के , शक्ति केंद्र एवम बूथ स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वृहद बैठक का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के प्रभारी सतीश बड़ोनिया मंडल के सह प्रभारी विठ्ठल गिद ,के मार्गदर्शन ,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर एवम वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में शक्ति केंद्र विस्तारक, शक्ति केंद्र प्रभारी , शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक एवम आईटी प्रभारियों समेत नगर मंडल एवम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो की वृहद बैठक संपन्न हुई । भाजपा के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ आहूत बैठक को संबोधित करते हुए
भाजपा वरिष्ठ नेता एवम मंडल के प्रभारी सतीश बड़ोनिया के द्वारा बुथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण अंतर्गत शक्ति केंद्र विस्तारक के दायित्व , शक्ति केंद्र प्रभारी के करणीय कार्य, शक्ति केंद्र संयोजक एवम सह संयोजक के करणीय कार्य,शक्ति केंद्र सोशल मीडिया आई टी प्रभारी के करणीय कार्य, शक्ति केन्द्र हितग्राही प्रभारी के करणीय कार्य एवम दायित्व बताए ।
शक्ति केंद्र प्रभारी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की दूसरे चरण में प्रथम चरण के शेष कार्यों को पूर्ण कर संगठनात्मक गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए बूथ विस्तारीकरण सुनिश्चित करना है ताकि आगामी लोकसभा एवम विधानसभा चुनावों में प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम इक्कावन प्रतिशत मत प्राप्त किए जा सके ।
मंडल सहप्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता विठ्ठल गीद
ने शक्ति केंद्र संरचना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को आगामी एक माह तक पूर्ण निष्ठा के साथ बुथ स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों के प्रभावी संचालन के मध्यम से बुथ पर भाजपा के सशक्तिकरण के यशश्वी ध्येय प्राप्ति के लिए गतवर्षानुसार बुथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
इस दौरान ,भाजपा नगर मंडल के प्रभारी सतीश बड़ोनिया मंडल के सह प्रभारी विठ्ठल गिद भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरी यादव महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुषमा नरवरे , जिला मंत्री शोभा देशमुख, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
यह मुर्गा जो अपने औषधीय गुणवाला होने के कारण जाना जाता है







