विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई

विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन ने चीन से कोविड संबंधी सही जानकारी देने को कहा

 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। साप्‍ताहिक संवाददाता सम्‍मेलन में कल डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसू ने कहा कि चीन में जोखिम के आकलन के लिए उनके संगठन को

स्थिति की गंभीरता, अस्‍पताल में भर्ती मरीजों की संख्‍या और आईसीयू की जरूरतों पर विस्‍तृत जानकारी चाहिये। उन्‍होंने चीन से अनुरोध किया है कि वो संगठन को सभी आंकड़े उपलब्‍ध कराए। उन्‍होंने देश में सबसे ज्‍यादा जोखिम वाले लोगों के टीकाकरण पर जोर देने और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा तथा नै‍दानिक उपचार उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध पिछले साल की तुलना में हम बेहतर स्थिति में हैं, हालाकि श्री टेड्रोस ने कहा कि महामारी की समाप्ति की घोषणा के लिए अभी भी अनिश्चितता की स्थिति है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.