पाकिस्तान में बढ़ा राजनीतिक संकट

पाकिस्तान में बढ़ा राजनीतिक संकट, चुनाव नतीजों में देरी और धांधली के आरोपों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी

 

 

पाकिस्‍तान में आम चुनाव के परिणामों को जारी करने में देरी को देखते हुए पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी- पीटीआई ने देश में राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शन जारी किया हुआ है, ताकि मतों की शुचिता बनी रहे। गौरतलब है कि अब तक घोषित परिणामों में सबसे अधिक 9 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती हैं।

 

पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक में, आज दोपहर दो बजे से इस शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही कार्यकर्ता प्रदर्शन को उत्‍सुक थे। चुनाव परिणामों और आगे की कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, राजनीतिक दल विशेष के साथ निर्दलीय उम्‍मीदवारों के जुड़ने पर भी विमर्श हुआ। पीटीआई ने कहा है कि बैठक में लिये गये महत्‍वपूर्ण निर्णयों को कार्यान्वित किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.