जापान में आज एक शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस

जापान में भूकंप के शक्तिशाली झटके, 7.4 मापी गई रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता

 

मध्‍य जापान में आज एक शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.4 मापी गई है। जापान के मौसम विभाग ने इशिकावा, निगाता और तोयामा प्रांतों के तटीय क्षेत्रों में एक सुनामी की चेतावनी जारी की है। माना जा रहा है कि इशिकावा प्रांत के नोतो में 5 मीटर ऊँची सुनामी की लहर पहुंच रही है।

जापान की सार्वजनिक मीडिया संस्था-एनएचके ने खबर दी है कि एक मीटर से ऊंची लहर इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर के तट पर पहुंचेगी। होकूरिकू इलेक्ट्रिक पावर का कहना है कि यह अपने परमाणु बिजली संयंत्रों पर होने वाली किसी प्रकार की अनियमितताओं की जांच कर रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.