Mang *वार्ड नंबर 15 में वार्डवासी और पार्षद ने की आंगनवाड़ी भवन व सामुदायिक भवन बनाने की मांग*

राहुल छत्रपाल

*वार्ड की एकमात्र सरकारी जमीन पर नगर परिषद बनाना चाहती है कांप्लेक्स ?*

*वार्ड के निवासी करेंगे कॉम्प्लेक्स निर्माण का विरोध*

*भैंसदेही*

*वार्डवासी, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान व सामुदायिक भवन का निर्माण की कर रहे है मांग*

भैंसदेही नगर परिसद की 16/9/2022 की बैठक में परिसद द्वारा वार्ड 15 में कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर एजेंडे में विचार के लिए लिया गया है कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए जिस भूमि का चयन किया जा रहा है, उक्त भूमि पर वार्डवासी, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान व सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना चाहते हैं, जिसके चलते वार्डवासी अब कॉम्प्लेक्स भवन के लिए भूमि आबंटित किये जाने के विरोध में आने लगे है।
बस स्टैंड के निकट की यह सरकारी भूमि लगभग 3500 फ़ीट है वार्ड 13 वार्ड 14 व वार्ड 15 से लगी हुई है आंगनबाड़ी व शासकीय उचित मूल्य दुकान व सामुदायिक भवन बनाए जाने से इसका लाभ तीनो वार्ड के रहवासी को होगा वार्डवासियों ने बताया कि उक्त वार्ड में उक्त भूमि के अलावा कोई भी सरकारी भूमि नही बची है अभी जो आंगनवाड़ी वार्ड नंबर 15 में संचालित है वह एक निजी घर में संचालित हो रही है आने वाले समय को देखते हुए इस एकमात्र सरकारी भूमि के अलावा इस वार्ड के पास कोई भी शासकीय भूमि नहीं बचती है नगर परिषद द्वारा यहां कांप्लेक्स का निर्माण किया जाता है तो वार्ड वासियों को इसका किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिलने वाला है इसी बात को लेकर अब वार्डवासी अपनी अधिकार की लड़ाई के लिए मुखर होने लगे हैं और आने वाली परिषद की बैठक में इस बात को लेकर अपनी बात भी रखेंगे

*निजी घर मे संचालित है आंगनवाड़ी राशन के लिए जाना पड़ता है बाजार में सामुदायिक भवन नही होने से होती है परेशानी*

इस भूमि पर बहुत लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्र व शासकीय उचित मूल्य की दुकान व सामुदायिक भवन के लिए वार्डवासियों द्वारा मांग की जा रही किंतु नगरपरिषद द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अब उक्त भूमि को कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर विचार के लिए एजेंडे में लिया गया है जिसका वार्डवाशी विरोध कर रहे है साथ ही वार्ड वासियों की मंशा है कि आंगनबाड़ी भवन व शासकीय उचित मूल्य दुकान निर्माण के बाद शेष जगह पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे इसका लाभ वार्ड 13 वार्ड 14 वार्ड 15 के नागरिकों को मिल सके वार्डवासियों ने कहा कि उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इस हम मांग करते है कि उक्त भूमि पर कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति नहीं दी जाए। आंगनबाड़ी भवन, शासकीय उचित मूल्य दुकान व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए उक्त भूमि का आवंटन किया जाए।

नगर परिषद द्वारा 16 तारीख को नगर परिषद की बैठक में एजेंडे में उक्त भूमि को विचार के लिए लिया गया है वार्ड के पार्षद एवं वार्ड वासी उक्त भूमि पर आंगनवाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन उचित मूल्य की दुकान का निर्माण करवाना चाहते हैं तो इस बात पर भी विचार किया जाएगा

*मनीष सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष भैंसदेही*

वार्ड नंबर 15 में जो भूमि है वह व्यवसायिक छेत्र है वहां कांप्लेक्स निर्माण ही किया जायेगा

*ए आर सांवरे सीएमओ नगर परिषद भैंसदेही*

नगर परिषद द्वारा वार्ड 15 में कांप्लेक्स निर्माण के लिए एजेंडे में विचार के लिए लिया गया है मैं वार्ड वासी की भावनाओं को देखते हुए उक्त भूमि पर आंगनवाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन एवं उचित मूल्य की दुकान की मांग करता हु परिसद की बैठक में गंभीरता से इस बात को उठाया जायगा क्योंकि मेरे वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र एक निजी घर में संचालित हो रहा है उक्त भूमि पर आंगनवाड़ी केंद्र बनने से इसका लाभ वार्ड वासियों को होगा

*परी शोहेब विंध्यानी पार्षद वार्ड क्रमांक 15*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.