Chunav *भाजपा प्रत्याशियों के नाम को लेकर असमंजस* *संशोधित सूची जारी करेगी पार्टी*
*जितेन्द्र निगम – चिचोली*
*चिचोली नगर परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की दो सूचियों को लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस दिखाई दे रहा है. भाजपा के जिला कार्यालय द्वारा जारी पहली सूची के अनुसार महाराणा प्रताप वार्ड से प्रवीण जैन को प्रत्याशी घोषित किया गया है जबकि यह वार्ड अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी तरह दूसरी सूची में दयानंद वार्ड से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना संतोष मालवीय को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है. इन दोनों नामों को लेकर कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति दिखाई दे रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर चड़ोकार ने बताया कि महाराणा प्रताप वार्ड से मोहिनी प्रवीण जैन पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगी. इसी प्रकार सुलोचना संतोष मालवीय शास्त्री वार्ड से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगी . इन दोनों प्रत्याशियों के बी फॉर्म मे त्रुटि सुधार कर लिया जाएगा.*