Chunav *चिचोली निकाय चुनाव में शुक्रवार तक 15 अभ्यर्थियों ने जमा कियें फार्म,वार्ड 2 से ज्योति पानकर ने एवं 14 से वर्षा आवलेकर ने भाजपा से भरा फार्म*

 

*फार्म भरने के लिए शनिवार और सोमवार का दिन अभी बाकी*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

राज्य चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के चुनाव में 5 सितम्बर से शुरू हुई नामाकंन फार्म जमा करने की इन दिनों चल रहीं प्रक्रिया में नगरपरिषद चिचोली के वार्ड पार्षद बनने की चाह में शुक्रवार 9 सितम्बर तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने अपने नामनिर्देशन पत्र चिचोली तहसील कार्यालय पहुँचकर रिटर्निंग आफीसर नरेशसिंह राजपूत के समक्ष प्रस्तुत कियें हैं,अभी फार्म जमा करने के लिए आज शनिवार और सोमवार का दिन शेष हैं।

*किसने कहाँ से भरा फार्म*

चिचोली नगरीय निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये नरेशसिंह राजपूत ने बताया कि 5 सितम्बर से शुक्रवार 9 सितम्बर तक की समयावधि में नगरपरिषद चिचोली के 15 वार्ड पार्षदों के पदो के विरुद्ध कुल 15 फार्म जमा हुयें हैं जिसमें वार्ड नंबर एक में कांग्रेस से ज्योति जितेंद्र आर्य एवं अनिता संतोष आर्य ने,वार्ड नंबर 2 में भाजपा से ज्योति जीवन पानकर ने,वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय संदीप विजयकर ने,वार्ड नंबर 4 में निर्दलीय पवन पाल ने एव भाजपा से अलकेश जग्गूलाल राठौर ने,वार्ड नंबर 5 में कांग्रेस एवं निर्दलीय के रूप में सरिता राजकुमार आर्य ने अलग-अलग दो फार्म,वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस से तारावती मन्नूलाल ने,वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस से गौरव अजय आर्य ने,वार्ड नंबर 9 में कांग्रेस से अर्पित आर्य ने,वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस से श्रृध्दा मिथलेश आर्य ने,वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस से सुरेश आर्य ने,वार्ड नंबर 14 में निर्दलीय रोशनी विनोद प्रजापति ने एवं भाजपा से वर्षा संजय आवलेकर ने अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये हैं,वार्ड नंबर 8,10,12 एवं 15 में शुक्रवार तक कोई भी फार्म जमा नहीं हुआ हैं।

*शनिवार और सोमवार जमा होंगे फार्म*

चिचोली तहसीलदार एवं नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी नरेशसिंह राजपूत ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में नामाकंन फार्म जमा करने की चल रही प्रक्रिया में अभी दो दिन शेष बचे हैं,आज शनिवार 10 सितम्बर एवं सोमवार 12 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पार्षद हेतु अभ्यर्थियों से नामनिर्देशन पत्र तहसील कार्यालय में लिये जा सकेंगे, रविवार अवकाश के दिन छुट्टी रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.