कियोस्क सेंटर से खुलवाए गए खाते की जाँच करवा लें SP betul

बैतूल पुलिस अधीक्षक की आम जन से अपील है कि कोई भी बैंक के कियोस्क सेंटर से खुलवाए गए खाते की जाँच करवा लें, कहीं खाता खुलवाते समय जालसाज ने अपना फिंगरप्रिंट तो नहीं लगा रखा है, आपका खाता खाली हो सकता है, यदि ऐसा हुआ है तो पुलिस को सूचना देवें।SP Office betul

SBI के कियोस्क संचालक का ऑपरेटर रविन्द्र मसराम भैसदेही छात्रों, किसानो, ग्रामीणों के कियोस्क सेंटर मे खाता खोलते समय खाताधारक के साथ अपने फिंगरप्रिंट भी लगाकर रखता था, बाद मे अपने फिंगर प्रिंट से कई खाताधारकों के पैसे अलग अलग कियोस्क से निकलता था, आरोपी को किया गिरफ्तार 

थाना मुलताई पुलिस द्वारा ग्राम चौथिया रोड स्थित हत्यारे के बंद पड़े शिव तुलसी ढाबा के अंदर बंद कमरे मे मिली मृतिका की गुत्थी सुलझाई गयी , मृतिका का पति राजेश व देवर ही निकले हत्यारे

सूदखोरी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा पुरे जिले मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है, 31/08/22 को पुनः शिकायत मिलने पर मामला कायम किया गया,भैसदेही मे पिछले दिनों से आज तक कुल 04 मामले मे अपराध पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय पेश किया गया

पुलिस थाना शाहपुर जिला बैतूल द्वारा दिनांक 31/08/2022 को 2 जगहों पर जुआ रेड कर दो फड़ से 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा दोनो फड़ से पृथक पृथक 4650 रुपए एवं 3000 हजार रुपए कुल 7650 रूपए जप्त कर कार्यवाही की गई l 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.